5 Sep 2025
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
राजीव सेन और चारू असोपा की पर्सनल लाइफ जगजाहिर है. तलाक के बाद भी दोनों की खट्टी-मीठी नोकझोक चालू है.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
एक्स कपल अकसर ही एक-दूसरे पर आरोप लगाता रहता है, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों एक-दूजे के प्यार में खोए दिखते हैं.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव एक्स वाइफ चारू और बेटी जियाना से मिलने बीकानेर पहुंचे. तब सेे राजीव, चारू के साथ लगातार हैप्पी पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक्स वाइफ संग नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्स कपल ऑरेंज के कपड़ों में ट्विनिंग करता दिखा.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
चारू और राजीव एक-दूसरे की आंखों में प्यार ढूंढ़ते दिखे. दोनों को देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि इनका तलाक हो चुका है.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
इससे पहले राजीव ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि जियाना के प्यार की वजह से उसके मम्मी-पापा साथ आ गए हैं.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9
फैन्स राजीव की फैमिली को खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इन्हें दोबारा शादी कर लेनी चाहिए. अब देखते हैं कि इनका रिश्ता किस मुकाम पर पहुंचता है.
PHOTO: Instagram @rajeevsen9