9 DEC 2025
Photo: Screengrab
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय, टीवी इंडस्ट्री के ऐसे एक्स कपल हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी साथ में काम कर रहे हैं और जिनकी केमिस्ट्री दमदार लगती है.
Photo: Instagram @isha__malviya
पहले पति पत्नी और पंगा और अब लाफ्टर शेफ 3 में वे काम कर रहे हैं. उन्होंने साथ में म्यूजिक वीडियो भी किया है.
Photo: Instagram @isha__malviya
अब दोनों ने फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के हिट सॉन्ग 'हम दोनों' पर एक रील वीडियो बनाया है.
Photo: Screengrab
वीडियो में वो समंदर किनारे रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. अभिषेक और ईशा साथ में थिरक रहे हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
एक्स लवर्स की केमिस्ट्री गाने में धमाकेदार है. वो साथ में झूमते दिखते हैं. उन्हें यूं साथ में चिल करता देख फैंस खुश हो रहे हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
अभिषेक-ईशा की ये रोमांटिक रील फैंस का दिन बना रही है. उन्होंने कपल के बॉन्ड और ट्यूनिंग की तारीफ की है.
Photo: Instagram @isha__malviya
अविका गौर के पति मिलिंद चंदवानी ने कमेंट कर लिखा- क्यूट तो लगते हो तुम दोनों. अभिषेक ने लिखा- चलो डांस भी कर लिया.
Photo: Screengrab
फैंस ने फायर, हार्ट इमोजी कमेंट में पोस्ट किए हैं. कई यूजर्स उन्हें पैचअप करने को कहते दिखे. ईशा ने एक इंटरव्यू में अभिषेक संग काम करने पर बात की थी.
Photo: Screengrab
उनका कहना था हमें साथ में प्रोजेक्ट मिलते हैं. लोग हमें साथ देखना चाहते हैं. एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते वो अभिषेक संग हर ऑफर ठुकरा नहीं सकतीं.
Photo: Instagram @isha__malviya