26 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आश्रम सीरीज में दिए बोल्ड सीन, फिर दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज
वेब सीरीज आश्रम में सोनिया का रोल निभाने वालीं ईशा गुप्ता एक बार फिर कहर ढा रही हैं.
ईशा ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका किलर अंदाज देखा जा सकता है.
ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वन शोल्डर गाउन में ईशा कमाल लग रही हैं.
ईशा गुप्ता हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रही हैं.
उन्होंने बॉबी देओल की फेमस सीरीज आश्रम में काम किया था.
इस सीरीज में ईशा ने इंटीमेट सीन्स दिए, जिनको लेकर उन्होंने सुर्खियां भी बटोरीं.
ईशा गुप्ता से इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि बैंडस्टैंड पर ढेरों लोग ऐसे सीन्स करते हैं.
ईशा को आश्रम के अलावा फिल्म जन्नत 2 और राज 3 में भी देखा जा चुका है.
ये भी देखें
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video
पलक को डेट कर रहे इब्राहिम अली खान, एयरपोर्ट पर दिखे साथ, कंफर्म किया रिश्ता?
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!