2 NOV 2025
Photo: Instagram @imeshadeol
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल आज 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल आज 44 साल की हो गई हैं. फैंस का ईशा को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स मिल रही हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने बर्थडे पर अपने पेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने अपने मम्मी-पापा के लिए स्पेशल नोट भी लिखा.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने लिखा- 'मैं आप दोनों की वजह से हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरे मम्मी-पापा.' इसके साथ ईशा ने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाईं.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने उन्हें बर्थडे पर इतनी ब्लेसिंग्स और प्यार देने के लिए सभी चाहनेवालों का शुक्रिया भी अदा किया.
Photo: Instagram @imeshadeol
बता दें कि ईशा अपने पेरेंट्स के काफी क्लोज हैं. वो अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. पेरेंट्स के लिए ईशा की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उनकी पोस्ट पर भर-भरकर प्यार दे रहे हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल की बात करें तो पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. ईशा ने साल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी. मगर 2024 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा और भरत की दो बेटियां भी हैं, जिनकी वो मिलकर परवरिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol