6 OCT 2025
Photo: Instagram @imeshadeol
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
तलाक के करीब एक साल बाद अब ईशा एक्स हसबैंड भरत तख्तानी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं.
Photo: Instagram @imeshadeol
भरत ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्स वाइफ ईशा देओल संग फोटो शेयर की है. तस्वीर में वो किसी रेस्टोरेंट में चिल करते दिखे.
Photo: Instagram @bharattakhtani3
एक्स कपल भरत और ईशा संग एक्ट्रेस की छोटी बहन अहाना देओल और एक दोस्त भी दिखाई दिए. सभी एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते नजर आए. कैप्शन में भरत ने लिखा- फैमिली संडे.
Photo: Instagram @imeshadeol
तलाख के बाद ईशा और भरत को साथ देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ खुशी जाहिर कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों को फिर से साथ आ जाना चाहिए.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा और भरत के रिश्ते की बात करें तो उनकी शादी साल 2012 में हुई थी. मगर शादी के 12 साल बाद 2024 में दोनों तलाक लेकर हमेशा के लिए अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @imeshadeol
इस शादी से ईशा और भरत की दो बेटियां भी हैं. दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
वहीं, भरत को लेकर ऐसी चर्चा है कि ईशा संग तलाक के बाद वो लाइफ में मूव ऑन हो गए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भरत बिजनेसवूमन मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
भरत ने खुद मेघना संग रोमांटिक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते की खबरों ने तूल पकड़ा था.
Photo: Instagram @bharattakhtani3