16 Sept 2025
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल ने 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी. मगर उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला. 2024 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
Photo: Instagram @imeshadeol
पति से अलग होने के बाद ईशा सिंगल हैं. वो और भरत मिलकर बेटियों की परवरिश कर रहे हैं. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बना हुआ है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईटाइम्स संग बातचीत में ईशा ने पर्सनल लाइफ पर बात की. उनका कहना है वो प्यार पर भरोसा करती हैं. फिर से प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोकेंगी.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने कहा- मैं सिंगल हूं. अभी प्यार की तलाश में नहीं हूं. भरत और मैं बेटियों का मिलकर ध्यान रख रहे हैं. बच्चों के प्यार की खातिर आप ऐसा करते हो.
Photo: Instagram @imeshadeol
जब उनसे पूछा गया क्या वो अभी भी प्यार पर भरोसा करती हैं? ईशा ने कहा- मैं हमेशा ही प्यार में पड़ने पर यकीन करती आई हूं.
Photo: Instagram @imeshadeol
मुझे लगता है प्यार में होना एक खूबसूरत फीलिंग है. आपको प्यार में पड़ते रहना चाहिए. जिंदगी में प्यार और कंपैनियन होना अद्भुत है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा दो बेटियों की मां हैं. फिलहाल बच्चियों की पढ़ाई पर उनका फोकस है. ईशा का कहना है उनकी बेटियां काफी फिल्मी हैं. उन्हें मेकअप, डांस का शौक है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने जहां खुद को सिंगल कहा है. वहीं उनके एक्स हसबैंड भरत को फिर से प्यार मिल गया है. वो एंटरप्रन्योर मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @bharattakhtani3