पापा की फिल्म देख इमोशनल हुईं ईशा, बोलीं- खुद को समझाना पड़ा

29 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ईशा देओल अपने पिता धर्मेंद्र के करीब हैं. एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखते वक्त वो इमोशनल हो गई थीं.

पिता के सीन्स देखना हुआ मुश्किल

ईशा ने बताया कि ये मूवी उन्हें बेहद इमोशनल लगीं. उनके लिए ये फिल्म देखना थोड़ा मुश्किल भी रहा. जानें कैसे.

ईशा कहती हैं- बेटी होने के नाते फिल्म के कई सीन्स देखना मेरे लिए काफी मुश्किल था. लेकिन मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और ऑडियंस भी. 

मैं उन्हें एडमायर करती हूं. इसलिए मुझे फिल्म देखने से पहले खुद को समझाना पड़ा. मैंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' उनकी बेटी नहीं बल्कि ऑडियंस बनकर देखी.

दूसरे एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पिता के लिपलॉक सीन पर बात की थी. ईशा देओल ने बताया कि वो ये सीन देखकर सरप्राइज थीं.

ईशा ने कहा- मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं था. ये हमारे लिए एक सरप्राइज था. वो दोनों आपस में बहुत क्यूट लग रहे थे. वो प्रोफेशनल एक्टर्स हैं. 

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लेजेंडरी एक्टर्स धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने kiss किया था. उनके इस सीन ने खूब चर्चा बटोरी.

मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है. इस फिल्म के साथ करण जौहर ने डायरेक्शन में कमबैक किया. लीड रोल में आलिया और रणवीर नजर आए.

ईशा की बात करें तो वो एक्टर, डांसर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी मूवी दुआ को सम्मानित किया गया है.

'दुआ' को नॉन फीचर स्पेशल मेंशन फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड मिलने से एक्ट्रेस की खुशी सातवें आसमान पर है. ये मूवी भ्रूण हत्या के सब्जेक्ट पर बनी है.

Read Next