9 Dec 2025
Photo: Instagram/@imeshadeol
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार के घर में शोक पसरा हुआ है. 8 दिसंबर को दिवगंत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई.
Photo: Instagram/@imeshadeol
इस दिन धर्मेंद्र के सभी बच्चों सनी, बॉबी, ईशा और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी थी. अब दिल्ली में 11 दिसंबर को धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा होने वाली है.
Photo: Instagram/@imeshadeol
धर्मेंद्र के लिए दिल्ली के जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में प्रार्थना सभा होने वाली है. शाम 4 बजे से 6 बजे तक इसका वक्त रखा गया है.
Photo: Instagram/@imeshadeol
इस प्रार्थना सभा का आयोजन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल और अहाना देओल के साथ मिलकर किया है. इसमें ईशा के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी का नाम भी शामिल है.
Photo: Instagram/@imeshadeol
प्रार्थना सभा के इनविटेशन में ईशा, अहाना और हेमा के साथ ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा अहाना के पति वैभव वोहरा का नाम भी इसमें है.
Photo: Instagram/@bharattakhtani3
धर्मेंद्र के निधन के बाद ईशा देओल और मां हेमा मालिनी मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. ऐसे में भरत दोनों के साथ खड़े हैं. धर्मेंद्र के निधन से पहले भरत अस्पताल भी पहुंचे थे.
Photo: Instagram/@bharattakhtani3
ईशा देओल का तलाक भरत तख्तानी से 2024 में हुआ है. दोनों की शादी 2012 में हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया.
Photo: Instagram/@imeshadeol