प्रेग्नेंट थीं ईशा जब दूसरी बार पति संग लिए थे फेरे, हेमा मालिनी-जया बच्चन ने निभाई थीं रस्में

1 SEPT 2025

Photo: Instagram @imeshadeol

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 2012 में हुई थी, हालांकि 11 साल बाद कपल का रिश्ता टूट गया, दोनों अलग हो गए और 2024 में इनका तलाक फाइनल हो गया. 

ईशा की दो बार हुई थी शादी

Photo: Instagram @imeshadeol

एक्स-कपल की दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया. बड़ी बेटी राध्या का जन्म 2017 में हुआ था. ये वही साल है जब ईशा और भरत ने फिर से साथ जीने-मरने की कसम खाई थीं. 

Photo: Instagram @imeshadeol

दरअसल, ईशा की गोदभराई की रस्म जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई थी. सिंधी रीति-रिवाजों के मुताबिक फंक्शन सेलिब्रेट किया गया था. 

Photo: Instagram @imeshadeol

इसी दौरान ईशा-भरत ने अपनी शादी की कसमें दोहराईं. इस मौके पर उन्होंने पवित्र अग्नि के चारों ओर तीन फेरे लिए थे.

Photo: Yogen Shah

इस खास समारोह में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए, जिनमें जया बच्चन, रश्मि ठाकरे और डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं. 

Photo: Yogen Shah

हेमा मालिनी और जया बच्चन ने भी कपल के साथ तेल-कुमकुम रस्म भी की थी. अब ये किस्मत कि बात है कि दो बार शादी करने के बावजूद इनका रिश्ता टिक नहीं पाया.

Photo: Yogen Shah

हालांकि तलाक के बाद कपल मूव-ऑन कर चुका है. ईशा जहां बेटियों की परवरिश और अपने काम में बिजी हो चुकी हैं.

Photo: Instagram @imeshadeol

तो वहीं भरत की जिंदगी में नया प्यार एंट्री ले चुका है. हाल ही में उन्होंने गर्लफ्रेंड मेघा लखानी संग फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.

Photo: Instagram @bharattakhtani3