Ex हसबैंड के लिए ईशा देओल की पोस्ट, लुटाया प्यार, बोलीं- मेरे बच्चों के...

12 Oct 2025

Photo: Instagram @imeshadeol

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने एक्स हसबैंड को लेकर पोस्ट शेयर की है. दरअसल, भरत तख्तानी को ईशा ने बर्थडे विश किया है.

ईशा की पोस्ट वायरल

Photo: Instagram @imeshadeol

ईशा ने पोस्ट में भरत की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही लिखा है- हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चों के डैडा. आप खुश रहें, हेल्दी रहें और ब्लैस्ड रहें. 

Photo: Instagram @imeshadeol

इसके साथ ही ईशा ने हाई-फाइव, हार्ट, नजर न लगने वाली इमोजी भी बनाई है. बता दें कि ईशा और भरत ने बीते साल ही तलाक की खबरों पर विराम लगाया.

Photo: Instagram @imeshadeol

दोनों की दो बेटियां हैं. राध्या जो कि 9 साल की हैं. दूसरी बेटी 6 साल की हैं, जिनका नाम मिराया है. दोनों बेटियों की मिलकर को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @imeshadeol

भरत को लेकर बात करें तो उन्हें दोबारा प्यार मिला है. इंस्टाग्राम पर भरत ने अपना रिश्ता कहीं न कहीं कन्फर्म भी किया है. 

Photo: Instagram @imeshadeol

भरत, आजकल ऑन्त्रप्रिन्यॉर मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भरत ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो मेघना के साथ नजर आ रहे थे.

Photo: Instagram @imeshadeol

दोनों ही एक-दूजे के प्यार में डूबे दिख रहे थे. उन्होंने लिखा था कि तुम्हारा हमारे परिवार में स्वागत है. ये ऑफीशियली हम कर रहे हैं.

Photo: Instagram @imeshadeol