'मैं सिंगल मदर नहीं हूं' तलाक के बाद भी नहीं टूटी ईशा, बेटियों के लिए जोड़े रखा परिवार 

6 Sep 2025

PHOTO: Instagram @imeshadeol

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद वो दो बेटियों राध्या और मिराया की मां बनीं.

सिंगल मदर नहीं हैं ईशा 

PHOTO: Instagram @imeshadeol

ईशा पति और बेटियों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही थीं. 2024 में उनके तलाक की खबर आई और ये फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

यूट्यूब चैनल Mamaraazzi संग बातचीत में एक्ट्रेस ने तलाक और बेटियों की परवरिश पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती हूं.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

'ना ही मैं सिंगल मदर जैसा बर्ताव करती हूं. ना ही दूसरों को अपने साथ वैसा बर्ताव करने देती हूं. कभी-कभी जिंदगी में कुछ वजहों से रोल बदल जाते हैं.'

PHOTO: Instagram @imeshadeol

'अगर दो लोगों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है, तो उन्हें बच्चों की खातिर सोच-समझकर एक नया रास्ता निकालना चाहिए. लेकिन बच्चों के लिए परिवार को एकजुट रखना चाहिए.'

PHOTO: Instagram @imeshadeol

'मैं और भरत यही करते हैं.' एक ओर जहां ईशा तलाक के बाद बेटियों की जिंदगी संवारने में बिजी हो गई हैं.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

वहीं भरत तख्तानी ने मेघना लखानी संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. वो उनके साथ सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @bharattakhtani3