6 Sep 2025
PHOTO: Instagram @imeshadeol
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद वो दो बेटियों राध्या और मिराया की मां बनीं.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
ईशा पति और बेटियों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही थीं. 2024 में उनके तलाक की खबर आई और ये फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
यूट्यूब चैनल Mamaraazzi संग बातचीत में एक्ट्रेस ने तलाक और बेटियों की परवरिश पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती हूं.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
'ना ही मैं सिंगल मदर जैसा बर्ताव करती हूं. ना ही दूसरों को अपने साथ वैसा बर्ताव करने देती हूं. कभी-कभी जिंदगी में कुछ वजहों से रोल बदल जाते हैं.'
PHOTO: Instagram @imeshadeol
'अगर दो लोगों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है, तो उन्हें बच्चों की खातिर सोच-समझकर एक नया रास्ता निकालना चाहिए. लेकिन बच्चों के लिए परिवार को एकजुट रखना चाहिए.'
PHOTO: Instagram @imeshadeol
'मैं और भरत यही करते हैं.' एक ओर जहां ईशा तलाक के बाद बेटियों की जिंदगी संवारने में बिजी हो गई हैं.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
वहीं भरत तख्तानी ने मेघना लखानी संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. वो उनके साथ सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @bharattakhtani3