ईशा को 'तीसरा बेटा' कहती थीं सास, मगर ससुराल में थी इस बात की पाबंदी...

2 Sept 2025 

Photo: Instagram/@imeshadeol

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी. हाल ही में भरत ने अपनी नि गर्लफ्रेंड के दीदार फैंस को करवाए हैं.

ऐसा था ईशा देओल का ससुराल

Photo: Instagram/@imeshadeol

भरत तख्तानी इन दिनों बिजनेसपर्सन मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मेघना संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. इस बीच ईशा देओल संग उनके रिश्ते पर बात फिर से हो रही है.

Photo: Instagram/@imeshadeol

भरत तख्तानी से ईशा देओल ने अपने तलाक का ऐलान अगस्त 2024 में किया था. दोनों ने ऐलान किया था कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. ऐसे में अब ईशा के पुराने इंटरव्यू और अपनी किताब में लिखी बातें वायरल हो गई हैं.

Photo: Instagram/@imeshadeol

ईशा देओल ने 2020 में पब्लिश हुई अपनी किताब 'मामा मिया' में बताया था कि शादी के बाद जब वो पति के घर में शिफ्ट हुईं तो उनके पास घर के अंदर शॉर्ट्स और गंजी पहनकर घूमने की आजादी नहीं थी.

Photo: Instagram/@imeshadeol

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि पति के परिवार ने उन्हें खुली बाहों से अपनाया और खूब प्यार दिया था. ईशा की सास उन्हें खूब प्यार करती थीं और उनके पहली बहू होने के साथ-साथ घर का तीसरा बेटा भी कहती थीं.

Photo: Instagram/@imeshadeol

ईशा का कहना था कि भरत के घर की सभी महिलाएं किचन की रानियां थीं. लेकिन भरत की मां ने कभी उन्हें रसोई में काम करने के लिए फोर्स नहीं किया. शादी से पहले उन्होंने कभी कुछ भी नहीं पकाया था.

Photo: Instagram/@imeshadeol

ईशा देओल और भरत तख्तानी छोटी उम्र से एक दूसरे को जानते और प्यार करते थे. दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया.

Photo: Instagram/@imeshadeol