नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट 

1 Jan 2024

PHOTO: Instagram @imeshadeol

2026 का आगाज हो चुका है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं.

ईशा को सताई धर्मेंद्र की याद

PHOTO: Instagram @imeshadeol

ईशा देओल ने भी 2026 का वेलकम करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अकेले नए साल का आगाज करती नजर आईं.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

गुरुवार की सुबह-सुबह एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को न्यू ईयर विश किया. ईशा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो आसमान की ओर उंगली दिखा रही हैं.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

साथ ही पेपर का क्राउन पहना हुआ था, जिस पर लिखा था ‘हैप्पी न्यू ईयर’. पहली फोटो में ईशा कैमरे की ओर देखते हुए आसमान की तरफ इशारा कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @imeshadeol

दूसरी तस्वीर में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लव यू पापा लिखा है. कैप्शन में उन्होंने स्टे ब्लेस्ड, हैप्पी, हेल्दी एंड स्ट्रॉन्ग और लव यू ऑल लिखा. 

PHOTO: Instagram @imeshadeol

फोटो शेयर होते ही बॉबी देओल ने कमेंट्स में रेड-हार्ट इमोजी शेयर किए. फैन्स भी ईशा की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @iambobbydeol

ये साल ईशा के लिए कई मयानों में भारी रहा. पहले उनका भरत तख्तानी संग तलाक हुआ. इसके बाद उन्होंने पापा धर्मेंद्र को खो दिया. इतना सब होने के बावजूद वो खुद को स्ट्रॉन्ग बनाए हुए हैं. 

PHOTO: Instagram @imeshadeol