हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर मिलने पहुंचीं ईशा-हेमा मालिनी, Video

12 Nov 2025

PHOTO: Instagram @aapkadharam

3 दिन तक अस्पताल में एडमिट रहने के बाद धर्मेंद्र बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है.

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचीं हेमा-ईशा

PHOTO: Aaj Tak

बॉबी देओल पापा धर्मेंद्र को घर ले जाने के लिए सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे थे.

PHOTO: Yogen Shah

हेमा मालिनी और ईशा देओल धर्मेंद्र से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं.

PHOTO: Yogen Shah 

12 नवंबर की सुबह हेमा मालिनी और ईशा को धर्मेंद्र के घर के बाहर देखा गया.

PHOTO: Screengrab 

इससे पहले बीती रात भी ईशा अपनी मां के साथ पापा धर्मेंद्र से मिलने हॉस्पिटल गई थीं. बाहर निकलते वक्त हेमा और ईशा दोनों के चेहरे उदास दिखे.

PHOTO: Screengrab 

ईशा और हेमा मालिनी के साथ अभय देओल भी थे. धर्मेंद्र के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद फैमिली ने स्टेटमेंट जारी करते कहा कि दुआओं के लिए शुक्रिया. लेकिन हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.

PHOTO: Yogen Shah 

धर्मेंद्र की हेल्थ बिगड़ते ही उनका परिवार साए की तरह उनके साथ खड़ा दिख रहा है. इस वक्त हर कोई देओल परिवार पर मुसीबत के बादल छटने की दुआ कर रहा है. 

Video: Instagram @instantbollywoodvideos