24 Dec 2025
Photo: Screengrab
24 नवंबर को एक्ट्रेस ईशा देओल को उनके पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार पब्लिक में देखा गया. एक्ट्रेस कई दिनों से लो प्रोफाइल रखे हुए हैं.
Photo: Instagram/@eshadeol
दुनिया की नजरों से दूर ईशा, अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल संग शोक में डूबी हुई थीं. उन्हें आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां पैपराजी से उनकी मुलाकात हुई.
Photo: Screengrab
जैसे ही ईशा एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक-इन की ओर बढ़ रही थीं, पैपराजी ने उनसे रुकने और कैमरों के लिए पोज देने की गुजारिश की. उन्होंने सहमति जताई और उनके लिए पोज किया.
Photo: Instagram/@thepapcode
एक फोटोग्राफर ने पूछा, 'कैसे हो आप?' तो ईशा हैरान हो गईं. उन्होंने हाथ उठाकर इशारे से पूछा कि यह कैसा सवाल है. इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़े और एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.
Photo: Screengrab
इस महीने की शुरुआत में ईशा ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि अपने पिता के निधन के शोक में डूबे होने के साथ-साथ वह धीरे-धीरे अपने काम की जिम्मेदारियों को फिर से शुरू कर रही हैं.
Photo: instagram/@eshadeol
ईशा, उनकी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल ने दिल्ली में धर्मेंद्र के लिए एक खास प्रार्थना सभा रखी थी. इसमें तीनों को रोकर एक्टर को याद करते देखा गया.
Photo: instagram/@eshadeol
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था. आज उन्हें दुनिया से गए 1 महीना हो गया है. उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' है, जो 1 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.
Photo: IMDb