ईशा देओल के Ex हसबैंड को हुआ प्यार, शेयर की रोमांटिक फोटो, दूसरी बार बसाएंगे घर?

30 Aug 2025

PHOTO: Instagram @pujyaswamiji

ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

प्यार में ईशा के Ex हसबैंड?

PHOTO: Instagram @pujyaswamiji

भरत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो उसकी बांहों में रोमांटिक होते दिखे.

PHOTO: Instagram @pujyaswamiji

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि फैमिली में तुम्हारा स्वागत है. अब ये ऑफिशियल हो चुका है. कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट ईमोजी भी शेयर की है.

PHOTO: Instagram @meglakhani

थोड़ी सी रिसर्च करने पर पता चलता है कि भरत तख्तानी के साथ फोटो में नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल का नाम मेघना लखानी हैं.

PHOTO: Instagram @meglakhani

मेघा पेशे से बिजनेसवुमेन हैं. वो इवेंट, लाइफस्टाइल भी कवर करती हैं. इसके अलावा स्पीकर भी हैं. मेघना ने भी भरत के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @meglakhani

मेघना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. भरत और मेघना की पोस्ट बता रही है कि इन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.

PHOTO: Instagram @meglakhani

ईशा देओल और भरत 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2024 में दोनों के तलाक की खबर ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया. ईशा और भरत की दो बेटियां हैं. राध्या और मिराया.

PHOTO: Instagram @imeshadeol