ईशा देओल के Ex हसबैंड भरत ने की दूसरी शादी? गर्लफ्रेंड को बुलाया 'बेटर हाफ', फैंस कंफ्यूज

2 Sept 2025

Photo: Instagram @bharattakhtani3

ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की लव लाइफ चर्चा में है. खबरें हैं उन्हें फिर से प्यार हो गया है. मिस्ट्री गर्ल संग उनकी फोटो सामने आई थी.

भरत की मिस्ट्री गर्ल

Photo: Instagram @imeshadeol

लेकिन अब ये क्या, मिस्ट्री गर्ल को भरत ने बेटर हाफ का टैग दिया है. इसे देख इंटरनेट यूजर्स के बीच दोनों के शादीशुदा होने की अटकलें हैं.

Photo: Instagram @bharattakhtani3

भरत इन दिनों एंटरप्रन्योर मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने मेघना संग फोटो शेयर कर अपना रिलेशन इंस्टा ऑफिशियल किया था.

Photo: Instagram @bharattakhtani3

लेकिन अब भरत की पोस्ट देख यूजर्स उनकी मेघना संग शादी के कयास लगाने लगे हैं. भरत ने एक पोस्ट में बताया कि वो अपनी बेटर हाफ का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @bharattakhtani3

फोटो में वो जमीन पर बैठे हुए हैं. फोन पर बिजी हैं. तस्वीर के साथ भरत ने लिखा- मैड्रिड में मेरी आखिरी रात. वॉशरूम एरिया में अपनी बेटर हाफ का इंतजार करते हुए.

Photo: Instagram @bharattakhtani3

जिस तरह से भरत ने मेघना को बेटर हाफ का टैग दिया है, उससे लोगों के बीच उनकी दूसरी शादी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

Photo: Instagram @bharattakhtani3

अपने रिश्ते पर भरत ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इससे पहले की गई पोस्ट में भरत ने मेघना का अपनी फैमिली में वेलकम किया था.

Photo: Instagram @meglakhani

भरत ने ईशा दओल संग 2012 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. 2024 में कपल ने अपने अलग होने की जानकारी दी थी. उनके तलाक की वजह सामने नहीं आई है.

Photo: Instagram @imeshadeol

जब उनके 12 साल का रिश्ता टूटने की खबर आई फैंस को भी झटका लगा था. हालांकि ईशा-भरत बेटियों के लिए मतभेद  भुलाकर उनकी को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.

Photo: Instagram @imeshadeol