ईशा संग तलाक के बाद भी हेमा संग नहीं टूटा 'दामाद' का रिश्ता, निभाया बेटे का फर्ज

12 Dec 2025

Photo: Instagram @iameshadeol

देओल परिवार इन दिनों बेहद मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. धर्मेंद्र के निधन के बाद, सभी टूट से गए हैं. हेमा मालिनी की दोनों बेटियां अपने पिता के जाने से दुखी हैं.

ईशा के एक्स भरत तख्तानी

Photo: Yogen Shah

पिछले दिनों दिल्ली में धर्मेंद्र की याद में एक प्रार्थना सभा रखी गई, जहां कई बड़े राजनेता शामिल हुए. इसे हेमा मालिनी द्वारा आयोजित किया गया, जहां उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल भी थीं.

Photo: Yogen Shah

इस इवेंट में ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी थे, जो अपनी एक्स वाइफ और उनकी फैमिली का सहारा बनकर खड़े दिखे.  वहां उन्होंने बेटे होने का फर्ज भी अदा किया.

Photo: Yogen Shah

प्रार्थना सभा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें भरत, हेमा मालिनी को सपोर्ट करते नजर आए. वो एक्ट्रेस के साथ बाहर निकलते दिखे. इस दौरान भरत ने हेमा को भी संभाला.

Video: Instagram/filmymantra

भरत तख्तानी के इस जेस्चर से सोशल मीडिया पर फैंस भी खुश हैं. वो जिस तरह वीडियो में हेमा मालिनी को संभाल रहे हैं, वो यूजर्स के मुताबिक तारीफ के काबिल बात है.

Photo: Instagram @iameshadeol

मालूम हो कि भरत तख्तानी और ईशा देओल का तलाक साल 2024 में हुआ था. उनकी शादी साल 2012 में हुई थी, जिसमें उनके दो बच्चे भी हुए. ईशा ने दो बेटियों को जन्म दिया था.

Photo: Instagram @bharattakhtani

ईशा से तलाक के बाद भरत भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग फोटो भी पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.

Photo: Instagram @iameshadeol