कौन हैं ईशा देओल के एक्स हसबैंड की नई गर्लफ्रेंड, तलाक के बाद हुआ प्यार, करेंगे शादी?

30 Aug 2025

Photo: Instagram/@bharattakhtani3

बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल सुर्खियों में हैं. वजह है उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी. खबर है कि ईशा से तलाक के बाद भरत को फिर प्यार हो गया है.

भरत को मिला नया प्यार

Photo: Instagram/@imeshadeol

भरत की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें मेघना लखानी के साथ देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे परिवार में स्वागत है. ये ऑफिशियल हो गया है.

Photo: Instagram/@bharattakhtani3

ये खबर इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि कुछ वक्त पहले ही भरत और ईशा देओल को ऋषिकेश में देखा गया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर भरत तख्तानी और उनकी नई गर्लफ्रेंड मेघना लखानी हैं कौन. 

Photo: Instagram/@imeshadeol

भरत तख्तानी, मुंबई की जानी मानी सिंधी फैमिली के बेटे हैं. जार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भरत का बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम है.

Photo: Instagram/@imeshadeol

वहीं भरत के नए प्यार की बात करें तो उनका नाम मेघना लखानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघना भी बिजनेस की दुनिया का बड़ा नाम हैं.

Photo: Instagram/@jitusavlani

मेघना, वन मॉडर्न वुमन नाम के यूएई बेस्ड कंपनी की मालकिन हैं. उनका ब्रांड लंबे वक्त तक चलने वाले प्रीमियम प्रोडक्ट और पैकेजिंग कंसल्टिंग सर्विस कंपनियों को बेचता है. वो सिंगल यूज प्लास्टिक से बेहतर प्रोडक्ट भी देती हैं.

Photo: Instagram/@meglakhani

मेघना की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होए 15 साल तक ग्लोबल इंडस्ट्रीज में काम किया है. वो वन मॉडर्न वुमन के साथ-साथ एमएलटी और Optas.app नाम के स्टार्टअप की भी मालकिन हैं.

Photo: Instagram/@meglakhani

मेघना लखानी और भरत तख्तानी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों का रिश्ता ऑफिशियल होने के बाद से इंटरनेट पर हलचल मची हुई है.

Photo: Instagram/@jitusavlani