31 Aug 2025
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol
हाल ही में भरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिजनेसवुमन मेघना लखानी संग कोजी फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये ऑफिशियल है. मेरी फैमिली में आपका स्वागत है.
Photo: Instagram @bharattakhtani3
रिलेशनशिप की चर्चा के बीच ईशा देओल और उनके एक्स पति भरत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में ईशा ने खुद को तख्तानी परिवार की 'पहली बहू' बताया था.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने ये भी कहा था कि भरत उन्हें लाइफस्टाइल मैंटेन करने को कहते हैं. एक्स पति के बारे ईशा ने कहा था- भरत नहीं चाहते कि मैं वेट पुट ऑन करूं.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने ये भी बताया था कि उनकी मां हेमा मालिनी चाहती थीं कि वो एक आदर्श बहू बनें. पति से पहले उठें. सास की मदद करें. काम के साथ घर की जिम्मेदारियों को भी बैलेंस करें.
Photo: Instagram @imeshadeol
वहीं, उसी इंटरव्यू में भरत ने ईशा की तारीफ की थी और उन्हें 'घरेलू' बताया था.
Photo: Instagram @imeshadeol
भरत ने कहा था कि ईशा को चाय बनाना भी नहीं आती थी, लेकिन उनके लिए एक्ट्रेस ने ये सब सीखा था. भरत का ये भी कहना था कि ईशा उनके परिवार में काफी जल्दी घुल-मिल गई थीं.
Photo: Instagram @imeshadeol
मगर अफसोस इतना प्यार होने के बावजूद भी दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. ईशा और भरत शादी के 11 साल बाद 2024 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @imeshadeol
शादी से कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @imeshadeol