पति ने दिया था धोखा या फिर... क्यों हुआ था ईशा देओल-भरत तख्तानी का तलाक?

30 Aug 2025

Photo: Instagram/@imeshadeol

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी इन दिनों चर्चा में हैं. भरत ने बिजनेसवुमन मेघना लखानी संग अपनी फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

क्यों हुआ था ईशा का तलाक?

Photo: Instagram/@bharattakhtani3

माना जा रहा है ki भरत ने मेघना संग फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. उन्हें ईशा देओल से तलाक के बाद दोबारा प्यार मिल गया है. ऐसे में हर तरफ दोनों के चर्चे हैं.

Photo: Instagram/@bharattakhtani3

भरत तख्तानी और ईशा देओल की शादी साल 2012 में हुई थी. शादी के 12 साल बाद दोनों ने 2024 में ऐलान किया कि वो अलग हो रहे थे. ईशा देओल की पोस्ट ने सभी के होश उड़ा दिए थे.

Photo: Instagram/@imeshadeol

दोनों ने ऐलान किया था कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और अपने बच्चों की अच्छी परवरिश चाहते हैं. हालांकि दोनों ने पब्लिक में नहीं बताया कि उनके तलाक का असली कारण क्या था.

Photo: Instagram/@imeshadeol

तलाक के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के चर्चे होने लगे थे. इस बीच ईशा की किताब का वो हिस्सा वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके पति को लगता था कि एक्ट्रेस उन्हें वक्त नहीं देती.  

Photo: Instagram/@imeshadeol

वहीं रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया था कि भरत और ईशा का रिश्ता बेवफाई के चलते टूटा है. भरत, बेंगलुरु की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि ये खबर कन्फर्म नहीं हुई थी. 

Photo: Instagram/@imeshadeol

खबर ये भी थी कि ईशा और भरत की जोड़ी अब बदल चुकी है और एक दूसरे का साथ नहीं चाहती. इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया है. हालांकि भरत तख्तानी की नई फोटोज के चलते एक बार फिर उनका तलाक चर्चा में आ गया है.

Photo: Instagram/@imeshadeol