6 साल की हुई धर्मेंद्र-हेमा की नातिन, बेटी को देख इमोशनल हुईं ईशा, तलाक के बाद कैसे कर रहीं परवरिश?

11 JUNE 2025

Credit: Instagram

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बीते दिन अपनी लाडली प्रिंसेस मिराया का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ईशा की बेटी 6 साल की हो गई है. 

बेटी पर ईशा ने लुटाया प्यार

बेटी के छठे जन्मदिन को ईशा देओल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने जश्न से बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 

ईशा फोटोज में अपनी लाडली पर प्यार लुटाती नजर आईं. अपनी प्रिंसेस को गोद में बैठाकर वो लाडली को Kiss करती दिखाई दीं.

ईशा फोटोज में बेबी पिंक कलर का कुर्ता पहने नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. बेटी संग उनका खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.

बेटी संग तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा ने लिखा- मेरी बेबी मिराया को हैप्पी बर्थडे. मैं आपसे बहुत-बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.

ईशा देओल की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी रचाई शी. मगर 12 साल बाद 2024 में ईशा ने पति से अलग होने का ऐलान किया था.

इस शादी से ईशा की 2 बेटियां हैं. हालांकि, वो तलाक के बाद भी वो एक्स हसबैंड संग मिलकर बच्चियों की परवरिश कर रही हैं.