2 Sept 2025
Photo: Instagram @imeshadeol
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. ईशा का भरत तख्तानी से तलाक हो चुका है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल ने साल 2012 में भरत संग ग्रैंड वेडिंग की थी. इस शादी से कपल की दो बेटियां भी हैं. मगर शादी के 12 साल बाद 2024 में दोनों अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @imeshadeol
तलाक के बाद ईशा पति संग मिलकर ही बेटियों की परवरिश कर रही हैं. The Quint को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ईशा देओल ने कहा था कि तलाक उनके लिए आसान नहीं था.
Photo: Instagram @imeshadeol
लेकिन उनके बच्चे हमेशा से उनकी प्रायोरिटी रहे हैं. बेटियों की खुशियों और स्टैबिलिटी को सुनिश्चित करने को उन्होंने हमेशा सबसे ऊपर रखा है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने ये भी माना था कि दो लोगों के बीच का रिश्ता वक्त के साथ बदल सकता है. मगर पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े रहना चाहिए.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा बोली थीं- जब बच्चे किसी चीज में शामिल होते हैं तो आपको अपने अहंकार को छोड़ना पड़ता है. आखिरकार, हम इन खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं. हमें उन्हें सबसे बेस्ट देना चाहिए.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने ये भी कहा था कि जब पेरेंट्स अपनी पर्सनल चीजों से ऊपर बच्चों को रखते हैं तो इससे एक्स पार्टनर्स के बीच का बॉन्ड भी सुधरता है.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा ने इस बात पर भी जोर दिया था कि बच्चों की खातिर एक्स पार्टनर्स को सेपरेट होने के बाद भी एक युनिट की तरह काम करना चाहिए.
Photo: Instagram @imeshadeol
ईशा बोली थीं- अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स को एक यूनिट बनकर रहना चाहिए, जो कभी टूट नहीं सकती. बता दें कि अब ऐसी चर्चा है कि ईशा के एक्स हसबैंड ने दूसरी शादी कर ली गै.
Photo: Instagram @imeshadeol