9 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव वृंदावन प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचे.
PHOTO: Screengrab
एल्विश को प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी. यूट्यूबर से बात करते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अब स्वास्थ्य के बारे में क्या कहें?
PHOTO: Screengrab
'दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. लेकिन भगवान की कृपा से, अभी भी आप सबसे मिल सकता हूं, बात कर सकता हूं. अब ठीक होने को कुछ नहीं बचा.'
PHOTO: Screengrab
'आज नहीं तो कल, सबको जाना है.' प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भावुक हो गए. प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से पूछा कि नाम जाप करते हो?
PHOTO: Screengrab
एल्विश ने सच्चाई से जवाब देते हुए कहा कि नहीं. प्रेमानंद महाराज ने यूट्यूबर से कहा कि 'करना चाहिए, थोड़ा-थोड़ा ही सही. आज तुम सफल हो, पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों से.'
PHOTO: Screengrab
आगो वो कहते हैं कि 'लेकिन आज के लिए क्या करोगे? भगवान का नाम जपो, क्या चला जाएगा? काउंटर रिंग पहन लो और रोज 10,000 बार राधा का नाम जपो. करोगे?'
PHOTO: Screengrab
एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज से सहमति जताई और उन्हें वादा किया कि वो रोज “राधा” नाम का जाप 10,000 बार करेंगे.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से कहा कि 'अगर आप हाथ में शराब लेकर दिखाओगे, तो लाखों लोग आप से वही सीखेंगे. अगर आप राधा नाम जप करोगे, तो लोग आपको देखकर वही करेंगे.'
PHOTO: Screengrab
एल्विश और प्रेमानंद महाराज की बातचीत सुनकर फैन्स भावुक हो रहे हैं.
Video: Instagram @bhajanmarg_official