9 Oct 2025
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
टिकटॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से करियर की शुरुआत करने वाले एल्विश यादव आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए हैं.
PHOTO: Screengrab
आजकल एल्विश कृष्ण भक्ति में डूबे दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश, अनिरुद्धाचार्य से मिलने उनके आश्रम गए थे. आश्रम में उन्होंने बुर्जुगों से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
PHOTO: Screengrab
आश्रम में उन्होंने लोगों को खाना खिलाकर उनकी सेवा भी की. इसके बाद यूट्यूबर ने श्रीकृष्ण के आगे सिर झुकाया और राधा नाम का जाप किया.
PHOTO: Screengrab
अनिरुद्धाचार्य ने एल्विश का स्वागत कर उन्हें पूरा आश्रम घुमाया. हमेशा दबंग स्टाइल में रहने वाले यूट्यूबर का भक्तिमय रूप देखकर फैन्स इंप्रेस हो रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
एक यूजर ने लिखा कि राधे-राधे. दूसरे ने लिखा कि एल्विश जिस तरह सबको सम्मान देकर पैर छू रहे हैं, वो काबिले-ए-तारीफ है. वहीं एक ने कहा कि एल्विश आप बहुत तरक्की करोगे.
Video: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
एक फैन ने एल्विश की तारीफ करते हुए लिखा कि संस्कार उम्र से बड़े हैं. वहीं कई लोगों ने गरीब और मजबूर लोगों की सेवा करने के लिए अनिरुद्धाचार्य की तारीफ की.
PHOTO: Screengrab