एल्विश यादव को आया गुस्सा, ओरी को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा

27 Jan 2026

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? ये लाइन एल्विश के लिए कई बार सुनी होगी, है ना? पर लगता है कि सच में ऐसा ही है. एल्विश यादव के आगे सब चुप हो जाते हैं.

एल्विश के आगे चुप ओरी

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

इन दिनों सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश सेलेब्स के फेवरेट ओरी को जोरदार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

ओरी फोन में बिजी होते हैं. एल्विश ब्लैक कुर्ता-पायजामा में उनके पीछे खड़े हुए हैं, लेकिन तभी अचानक पता नहीं क्या होता है. एल्विश, ओरी को थप्पड़ मार देते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

ओरी भी एल्विश के एक्शन से हैरान हो जाते हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो रहा है. ज्यादातर लोग इसे सच मान रहे हैं. लेकिन ये असली झगड़ा नहीं है. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड प्रोमो स्किट है. थोड़ा खोजबीन करने पर पता चला कि ये सीन "Phodcast with Elvish" के आने वाले एपिसोड का टीजर है.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

पॉडकास्ट 27 जनवरी 2026 को मंगलवार को रिलीज होगा. इसलिए टेंशन की बात नहीं है. एल्विश किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बने हैं.

Video: Instagram @elvish_yadav

पर हां ओरी, सारा अली खान संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं. बात तब शुरू हुई जब ओरी ने "3 worst names" टाइटल वाली रील में अमृता सिंह, सारा और पलक का नाम शेयर किया. 

PHOTO: Instagram @saraalikhan95

Read Next