18 OCT 2025
Photo: Screengrab
कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 जल्द लौट रहा है. फैंस शो को 22 नवंबर से कलर्स टीवी पर नए सेलेब्रिटी शेफ के साथ देखेंगे.
Photo: Instagram @elvish_yadav
सीजन 2 के विनर करण कुंद्रा और एल्विश यादव फिर से शो में लौटे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें एल्विश और ईशा मालवीय की ट्यूनिंग दिखी है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
वीडियो में एल्विश अपने हाथ में चाकू पकड़कर एंट्री लेते हैं. यू्ट्यूबर ने दावा किया कि इस बार फिर से सिस्टम हैंग होने वाला है.
Photo: Instagram @laughterchefscolors
तभी ईशा मालवीय फ्रेम में आकर कहती हैं- अब ना हो रहा सिस्टम हैंग. अब वीकेंड होगा- एक नंबर... (अपना शेकी शेकी सॉन्ग गुनगुनाते हुए)
Photo: Screengrab
तभी एल्विश ईशा का मुंह अपने हाथ से बंद करके बोलते हैं- ओए एक नबंर, तू चुप कर. ईशा परेशान होती हैं एल्विश का हाथ हटाने की कोशिश करती हैं.
Photo: Screengrab
दोनों की ये क्यूट नोकझोंक देख फैंस का दिन बन गया है. कुकिंग कॉमेडी शो के पिछले दोनों सीजन हिट गए हैं.
Photo: Screengrab
इस बार भी भारती सिंह शो को होस्ट कर रही हैं. वो प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग जारी रख रही हैं. फैंस को उनके बेबी का भी इंतजार है.
Photo: Instagram @laughterchefscolors
बात करें लाफ्टर शेफ 3 की तो, इस बार कई नए सेलेब्स की शो में एंट्री हुई है. विवियन डिसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश शो का हिस्सा बने हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav