जन्नत जुबैर को डेट कर रहे एल्विश यादव? शेयर की रोमांटिक फोटो, बोले- तेरे दिल पर...

12 Sep 2025

Photo: instagram/@elvish_yadav

बिग बॉस ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने वाले एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उनके फैंस एल्विश को राव साबह कहते हैं.

एल्विश-जन्नत दिखे साथ

Photo: instagram/@elvish_yadav

एल्विश की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर बातें होती रहती है. उनका नाम अक्सर उनकी को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता है.

Photo: instagram/@elvish_yadav

अब एल्विश का नाम एक बार फिर से एक हसीना संग जुड़ रहा है. क्योंकि उन्होंने एक रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: instagram/@elvish_yadav

दरअसल एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जन्नत जुबैर के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एल्विश ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है.

Photo: instagram/@elvish_yadav

वहीं एल्विश के साथ जन्नत ने लाल रंग की खूबसूरत शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

Photo: instagram/@elvish_yadav

इस फोटो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन लिखा, 'तेरे दिल पर हक मेरा है. ' ये पोस्ट करते ही फोटो चंद मिनटों में वायरल हो गई.

Photo: instagram/@elvish_yadav

काफी टाइम से जन्नत जुबैर और फैसल शेख के रिश्ते की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं. चर्चा है कि जन्नत और फैसल का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन अब तक दोनों में किसी ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: instagram/@jannatzubair29

वहीं अब ऐसे में एल्विश के इस पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है. फैंस दोनों सेलेब्स की डेटिंग की भी बात कह रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस पोस्ट का सच क्या है.

Photo: instagram/@jannatzubair29