25 DEC 2025
Photo: Instagram @elvish_yadav
एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है. लाफ्टर शेफ शो के सेट पर उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
यूट्यूबर ने बताया कि कैसे उनकी जान बाल-बाल बची है. हाल ही में जिस फ्लाइट में वो बैठे थे. उसका एक इंजन ऑफ हो गया था.
Photo: Instagram @elvish_yadav
बड़ा हादसा होने से टला. एल्विश को एक वक्त लगा आज उनकी जान चली जाएगी. लेकिन किसी तरह से वो बचे. उन्होंने ये वाकया जन्नत जुबैर, समर्थ जुरैल को सुनाया.
Photo: Instagram @elvish_yadav
एल्विश को समर्थ ने खतरों का खिलाड़ी कहा. वहीं जन्नत शॉक्ड दिखीं. एल्विश ने बताया कि वो एअर इंडिया की बोइंग 777 फ्लाइट में बैठे थे.
Photo: Instagram @elvish_ydv_fans_11
एल्विश ने कहा- उनकी रात की 3.20 बजे की फ्लाइट थी. लेकिन वो कोहरे की वजह लेट हुई. फ्लाइट सुबह 6.30 बजे उड़ी.
Photo: Instagram @elvish_yadav
वो प्लेन में सो गए थे. बाद में उन्हें मालूम पड़ा कि एक इंजन फेल हो गया था. फिर वापस इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
Photo: Instagram @elvish_yadav
वो कहते हैं- मेरी फ्लाइट हिल रही थी. मुझे लगा क्रैश हो गया. मैंने तुरंत अपने जूते बांधे. सोचा कि कुछ हुआ तो कूद जाऊंगा. मैं बोइंग 777 में बैठा था. भगवान की दया से मैं बच गया.
Photo: Screengrab
एल्विश ने लोगों को बोइंग की फ्लाइट में ट्रैवल करने से मना किया. जन्नत-समर्थ ने भी सबको यही सुझाव दिया. इस डिले की वजह से एल्विश शूट के लिए लेट पहुंचे.
Photo: Instagram @elvish_yadav