दूल्हा बनने को तैयार एल्विश-मां को चाहिए बहू, नहीं मान रही गर्लफ्रेंड, बोले- उसकी उम्र...

18 DEC 2025

Photo: Instagram @elvish_yadav

यूट्यूबर एल्विश यादव की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा नहीं किया है.

कब शादी करेंगे एल्विश?

Photo: Instagram @elvish_yadav

कई मौकों पर एल्विश ने बताया है कि उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड है. भारती सिंह के पॉडकास्ट में एल्विश से उनकी शादी पर सवाल हुआ था.

Photo: Instagram @elvish_yadav

भारती ने यूट्यूबर से पूछा- शादी का क्या प्लान है? जवाब में एल्विश बोले- मेरी मम्मी कहती है कि अब मुझसे काम नहीं होता बिल्कुल भी.

Photo: Instagram @ colorstv

तो मुझे घर में लेकर आनी है तेरी पत्नी. मैं भी मां से यही बात करता हूं कि ठीक है लाओ. लेकिन वो (गर्लफ्रेंड) बोलती है कि अभी नहीं. अभी वो छोटी है. हाईट में नहीं, बल्कि उम्र में.

Photo: Instagram @elvish_yadav

भारती ने पूछा, आप अपनी गर्लफ्रेंड संग जब शादी करोगे, तभी बताओगे? एल्विश बोले- एकदम से एक फोटो आएगी वरमाला पहनाते हुए.

Photo: Instagram @elvish_yadav

भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने यूट्यूबर से कहा कि वो शादी जरूर करें. ये सबसे अच्छा एक्सपीरियंस है. भारती ने भी इसमें सहमति जताई.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश अपनी गर्लफ्रेंड का कब खुलासा करेंगे ये तो पता नहीं. लेकिन उनका नाम जन्नत जुबैर संग अक्सर जोड़ा जाता है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

वर्कफ्रंट पर एल्विश टीवी पर राज कर रहे हैं. बैक टू बैक शोज में दिख रहे हैं. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ सीजन 3 का हिस्सा हैं.

Photo: Instagram @ colorstv