20 JAN 2026
Photo: Instagram @elvish_yadav
एल्विश यादव और जन्नत जुबैर का नया गाना 'तेरे दिल में' रिलीज हो चुका है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
जन्नत और एल्विश की गाने में क्यूट सी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है. फैंस ने इस गाने को हिट करार दे दिया है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
गाने के बीटीएस शूट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एल्विश और जन्नत का बॉन्ड नजर आता है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
एक फ्रेम में एल्विश ने जन्नत को अपनी गोद में उठाया हुआ है. लाल सूट में वो सुपर स्टनिंग लग रही हैं.
Photo: Instagram @systummvibes
ट्रेन में दोनों का रोमांस दिखाया जा रहा है. वे एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. चाय की चुस्कियां ले रहे हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
कभी रोती जन्नत के एल्विश आंसू पोछते हैं. तो कभी उनके साथ हैंगआउट करते हैं. प्यार में टूटे एल्विश-जन्नत की स्टोरी अधूरी रह जाती है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
गाने में दिखाया गया है कैसे एल्विश और जन्नत की लव स्टोरी की पोल खुल जाती हैं. जन्नत की किसी और से जबरन शादी कराने की कोशिश होती है.
Photo: Screengrab
लेकिन दुल्हन बनीं जन्नत एल्विश के साथ भाग जाती है. सॉन्ग में दिखी ये क्यूट सी लव स्टोरी फैंस का दिल जीत रही है.
Photo: Instagram @jannatzubair29