23 OCT 2025
PHOTO: Screengrab
आज की तारीख में एल्विश यादव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए हैं. उन्हें लाखों-करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और अपना आइडल मानते हैं.
PHOTO: Screengrab
कुछ दिन पहले एल्विश, प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से पूछा कि नाम जप करते हो? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश को दस हजार बार राधा-राधा जपने की सलाह दी और कहा कि आप दूसरों को भी नाम जप करने के लिए मोटिवेट करिए.
PHOTO: Screengrab
एल्विश यादव पर प्रेमानंद महाराज की बातों का असर हुआ. वृंदावन से लौटने के बाद वो राधा की भक्ति में लीन हैं. उन्होंने राधा नाम का जप करना शुरू कर दिया है.
PHOTO: Screengrab
एल्विश वीडियो में फैन्स से कहते हैं कि जिस किसी के नसीब में हो प्रेमानंद महाराज से मिलना. दिन में 10 हजार बार सब लोग राधा-राधा जपो.
PHOTO: Screengrab
आगे उन्होंने कहा कि मेडिटेशन करो, ध्यान लगाओ. राम जी का नाम लो. सब लोग राधे-राधे जपते हुए वीडियो अपलोड करो.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर का भक्तिमय वीडियो देखकर उनके फैन्स खुश हो रहे हैं. एल्विश के एक्शन से पता चल रहा है कि उन पर प्रेमानंद महाराज की बातों का असर हुआ है.
Video: Social Media