एक तरफा आशिक रहे एल्विश यादव, अधूरी रही मोहब्बत, टूटा दिल 

24 NOV 2025

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

28 की उम्र में एल्विश यादव बड़ी कामयाबी हासिल कर चुके हैं. आज उनके पास शोहरत-दौलत सब है.

अधूरा रहा एल्विश का इश्क

PHOTO: Screengrab 

वो कहते हैं कि ना हर किसी को सबकुछ नहीं मिलता. एल्विश के पास धन-दौलत तो है, लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिल पाया.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एक पॉडकास्ट में उन्होंने अधूरे इश्क की कहानी सुनाई. एल्विश ने कहा कि हर समय मैं एक तरफा आशिक रहा हूं. 

PHOTO: Screengrab 

एल्विश कहते हैं कि मुझे जो पसंद आया है. वो कभी मिला ही नहीं. उनसे पूछा गया कि तो वो किसी और को मिल गया. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरा प्यार किसको मिला, किसको नहीं. वो भगवान जाने. जिसको हम चाहिए, वो किसी को नहीं चाहिए. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एक समय पर एल्विश का नाम कीर्ति मेहरा संग जोड़ा जाता था. दोनों पहले साथ में वीडियोज बनाते थे, लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

इन दिनों जन्नत जबैर संग उनके इश्क की चर्चा है. एल्विश ने ये भी कहा कि वो उस दिन शादी करेंगे, जिस दिन वो ये जिम्मेदारी संभालने लायक हो जाएंगे. 

PHOTO: Screengrab