17 Oct 2025
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव एंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं.
PHOTO: Screengrab
आज एल्विश जिस भी शो और पार्टी में जाते हैं, उसकी रौनक बढ़ जाती है. अब यूट्यूबर ने अपनी शादी का ऐलान किया है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
असल में एल्विश ने एक वीडियो शेयर किया है. वो कहते हैं कि दोस्तों मेरी शादी पक्की हो गई है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
आगे वो कहते हैं कि लड़की वाले अभी गए यहां से नीचे पहुंचने वाले होंगे.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
इसके बाद वो एक लड़की के साथ पोज देते दिखे. हालांकि, उन्होंने चेहरा रिवील नहीं किया और लड़की के फेस को इमोजी से छिपा दिया.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश बिग बॉस में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बता चुके हैं. उनका कहना है कि वो पंजाब की किसी लड़की को डेट कर रहे हैं.
PHOTO: Social Media
यूट्यूबर ने ये भी कहा था कि फिलहाल वो अपनी गर्लफ्रेंड को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते हैं.
PHOTO: Screengrab
पिछले कुछ दिनों से उनका नाम जन्नत जुबैर के साथ जोड़ा जा रहा है. अब उनकी शादी की न्यूज सच है या मजाक ये वही सकते हैं.
PHOTO: Screengrab