4 Dec 2025
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश यादव 'औकात के बाहर' सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इधर वो कॉमेडी-कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 3' में भी नजर आ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
पहले एल्विश की क्रिएटिविटी सिर्फ यूट्यूब तक सीमित थी. अब वो टीवी और वेब सीरीज में भी अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश ने 28 साल की उम्र में शोहरत-दौलत दोनों कमा ली है. कई बार उनकी शादी को लेकर भी सवाल उठते हैं. अब उन्होंने खुद माना है कि वो हसबैंड मटेरियल हैं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एल्विश ने कहा कि मैं हसबैंड मटेरियल हूं. भाई मैं हसबैंड मटेरियल ही हूं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश से पूछा गया कि आप माचोमैन लगते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि क्यों माचोमैन हसबैंड मटेरियल नहीं होते हैं क्या.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश कहते हैं कि मेरी सॉफ्टर साइड भी है. मेरी सारी साइड हैं और मैं खुद को हसबैंड मटेरियल मानता हूं.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर की बात सुनकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उनके लिए रिश्ते आ रहे हैं और वो दूल्हा बनने के लिए रेडी हैं. बाकी अब तक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को रिवील नहीं किया है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav