17 Dec 2025
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद एल्विश यादव के सितारे बुलंदियों पर हैं. इवेंट हो या टीवी शो हर जगह एल्विश की डिमांड है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
लोकप्रियता के साथ यूट्यूबर की गर्ल्स फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. हालांकि, एल्विश कह चुके हैं कि वो चंडीगढ़ की एक लड़की को डेट कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश की गर्लफ्रेंड कौन है, ये तो अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन हां उनकी मां ने वेडिंग डेट जरूर रिवील कर दी है.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में एल्विश ने एक व्लॉग अपलोड किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो 2027 में शादी करने वाले हैं.
Video: Social Media
एल्विश कहते हैं कि एल्विश यादव की शादी है. इस पर उनकी मां कहती हैं कि एक जनवरी. इस बीच आवाज आती है कि 2027.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश की मां उनकी बात को काटती हैं और कहती हैं कि शादी एक जनवरी 2026 में होगी. फिर एल्विश भी कहते हैं कि शादी 1 जनवरी 2026 में है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
यूट्यूबर की मां ने शादी की बात मजाक में कही है या फिर यही सच है, ये वही बता सकती हैं. फिलहाल एल्विश आर्मी उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड है.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav