दोस्त की EX से परेशान हुए एल्विश यादव, नहीं झेल पाए नखरे, बोले- कब निकलेगी...

9 Nov 2025

Photo: Instagram @elvish_yadav

'लाफ्टर शेफ सीजन 3' में इस बार एक्ट्रेस ईशा मालवीय की जोड़ी करोड़पति यूट्यूबर एल्विश यादव संग बनी है. 

ईशा- एल्विश की जोड़ी

 Photo: Screengrab

शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. प्रोमो में एल्विश और ईशा की खट्टी-मीठी नोक-झोंक को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 Photo: Screengrab

प्रोमो में देख सकते हैं कि ईशा कुकिंग करने से ज्यादा चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. कुकिंग करते वक्त वो सबकुछ गड़बड़ कर देती हैं. 

Video: Instagram @laughterchefscolors

ईशा की खराब कुकिंग स्किल्स की वजह से एल्विश भी ठीक तरह से जलेबी नहीं बना पाए. ऐसे में एल्विश कैमरे पर ईशा से इरिटेट होते दिखे.

 Photo: Screengrab

एल्विश को परेशान देखकर कृष्णा अभिषेक उनसे मजे लेते हुए पूछते दिखे- ठीक है पार्टनर?

 Photo: Screengrab

'इसपर एल्विश ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- नहीं...नहीं...ये लड़की (ईशा) कब निकलेगी यहां से?'

 Photo: Screengrab

एल्विश और ईशा की जोड़ी पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों को शो में दोनों की जोड़ी एंटरटेनिंग लग रही है. 

 Photo: Screengrab

वहीं, कईयों को लगता है कि ईशा कॉमेडी से ज्यादा शो में ओवरएक्टिंग कर रही हैं. फैंस ईशा को ट्रोल कर रहे हैं. 

 Photo: Screengrab

बता दें कि एल्विश, ईशा संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड्स समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार भी एल्विश के करीबी दोस्त हैं. 

Photo: Instagram @samarthjurel