30 साल बड़ी माधुरी दीक्षित पर दिल हारे एल्विश यादव, कैमरे पर किया फ्लर्ट, कृष्णा ने लिए मजे

22 DEC 2025

Photo: Instagram @madhuridixitnene @elvish_yadav

कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 3' में हाल ही में माधुरी दीक्षित गेस्ट बनकर पहुंचीं. 'धक धक गर्ल' को सभी टीवी सितारे अपने अंदाज में इंप्रेस करते दिखे.

माधुरी दीक्षित पर फिदा एल्विश

Photo: Instagram @elvish_yadav

माधुरी को देख फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव भी उनपर फिदा हो गए. एल्विश टीवी पर माधुरी संग फ्लर्ट करते नजर आए. 

Photo: Screengrab

शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कृष्णा अभिषेक अपने खास अंदाज में माधुरी को एल्विश से मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Video: Instagram @priyansh.edits

एल्विश को इंट्रोड्यूस करते हुए कृष्णा माधुरी से कहते हैं- सोशल मीडिया सेंसेशन हैं ये...इतना बढ़िया बोलते हैं. इसपर माधुरी कहती हैं कि कुछ हरियाणवी में बोलकर दिखाओ. 

Photo: Instagram @madhuridixitnene

माधुरी की फरमाइश पर एल्विश हरियाणवी में एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए बोलते हैं- माधुरी जी मैं आपसे कहना चाहूं आप घणी कसूता लागो. ये बोलकर एल्विश टिकटिकी बांधकर माधुरी को निहारते रहते हैं. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश के एक्सप्रेशन्स देखकर माधुरी भी चौंक जाती हैं. वो एल्विश से पूछती हैं- उन्होंने जो हरियाणवी में बोला उसका मतलब क्या होता है?

Photo: Screengrab

एल्विश बोले- इसका मतलब होता है कि आप बहुत सुंदर लग रही हो. माधुरी संग फ्लर्ट करते हुए एल्विश खुद ही शरमाने लगते हैं. उन्हें ब्लश करता देख कृष्णा अभिषेक उन्हें टीज करते दिखे.

Photo: Instagram @elvish_yadav

माधुरी संग एल्विश की मस्ती फैंस को काफी इंप्रेसिव लग रही हैं. फैंस एल्विश को रियल जेंटलमैन बता रहे हैं. वैसे आपकी क्या राय है?

Photo: Instagram @madhuridixitnene