24 Oct 2025
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
एल्विश यादव कई बार ये कह चुके हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड है. वो चंडीगढ़ की रहने वाली किसी लड़की के प्यार में हैं.
PHOTO: Screengrab
हालांकि, वो कभी कैमरे पर अपनी गर्लफ्रेंड संग नजर नहीं आए. लेकिन इस बार कैमरे पर उनकी मोहब्बत दिख ही गई.
PHOTO: Screengrab
कुछ दिन पहले एल्विश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देखे गए. उनकी कार में रेड कलर का सूट पहने एक लड़की बैठी दिखी.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
जैसे ही पैप्स उनकी कार के पास पहुंचे, वो कैमरे से मुंह छिपाते दिखे. एल्विश की गर्लफ्रेंड ने कैमरा देखते ही अपना मुंह नीचे कर लिया.
PHOTO: Screengrab
इस तरह से एक बार फिर फैन्स उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा ढंग से नहीं देख पाए.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
दावा किया जा रहा है कि एल्विश के साथ कार में बैठी लड़की कोई और नहीं, बल्कि कीर्ति मेहरा हैं. एक समय पर कीर्ति और एल्विश एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
हालांकि, यूट्यूबर ने कभी इस बात को नहीं माना कि वो कीर्ति को डेट कर रहे थे. वहीं कीर्ति कई इंटरव्यू में उनके संग रिलेशनशिप में होने का जिक्र कर चुकी हैं.
Video: Social Media