कानूनी पचड़ों में फंसे एल्व‍िश को जेल जाने का डर, पंड‍ित बोले- पत्नी कराएगी मुक्त

3 JULY 2025

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ में इन दिनों कृष्णा अभिषेक ने सबकी शादी कराने का जैसे बीड़ा ही उठा लिया है. पहले वो करण कुंद्रा की बात कर रहे थे, अब उन्होंने एल्विश यादव का जिम्मा ले लिया है. 

एल्विश की होगी शादी

दरअसल, एल्विश यादव पर चल रहे केस का जिक्र करते हुए कृष्णा ने शो में आए पंडितों से इसका हल पूछ लिया. सुझाव यूट्यूबर की शादी का मिला तो कॉमेडियन ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी.   

प्रोमो में कृष्णा कहते हैं- पंडित जी हमारा लड़का बहुत परेशान है, पूछ रहा है कि ये सुप्रीम कोर्ट का मैटर कब क्लियर होगा? कोई तो उपाय होगा. 

जवाब में पंडित कहते हैं- जब तक पत्नी सहारा नहीं मिलेगा तब तक कुछ क्लियर नहीं हो सकता. ये सुनते ही एल्विश कहते हैं- क्या किसी और की पत्नी का सहारा?

कृष्णा कहते हैं- पत्नी का सहारा मतलब जैसे ही सुप्रीम पावर घर में आएगी, सुप्रीम कोर्ट का हल हो जाएगा. पंडित भी बताते हैं- आप अनुभवी आदमी हैं. 

लेकिन एल्विश कहते हैं- ये जेल में ना डाल दें मुझे. तो कृष्णा कहते हैं- कोई नहीं हम खाना लेकर आएंगे, अब तो तू ट्रेन्ड भी हो चुका है क्योंकि यहां का खाना खा लेता है. 

कृष्णा आगे एल्विश को और छेड़ते हुए कहते हैं कि जेल का तुझे और अच्छा लगेगा. कॉमेडियन की बात करण कुंद्रा भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते और कहते हैं- क्या-क्या बोल रहे हो यार. 

अब एल्विश कब अपने कॉन्ट्रोवर्सी से छुटकारा पाकर शादी करते हैं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तो उनका ये मस्तीभरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं कि इस सलाह में दम तो है, एल्विश को शादी कर ही लेनी चाहिए. बाकी जो होगा देखा जाएगा.