25 Dec 2025
PHOTO: Instagram @eishasingh
यूट्यूबर एल्विश यादव आज की तारीख में एक ब्रांड बन चुके हैं. सोशल मीडिया हो या टीवी शो हर जगह एल्विश छाए रहते हैं.
PHOTO: Instagram @elvish_yadav
इन दिनों उन्हें लाफ्टर शेफ 3 में देखा जा रहा है. आए दिन एल्विश का नाम कई हीरोइनों संग भी जुड़ता रहता है.
PHOTO: Screengrab
कुछ दिन पहले ईशा सिंह ने एल्विश के साथ एक फोटो पोस्ट की थी. देखते ही देखते वो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई.
PHOTO: Instagram @eishasingh
ये भी कहा गया एल्विश, ईशा को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने और एल्विश के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @eishasingh
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि एल्विश की जो आर्मी है, वो बहुत स्ट्रॉन्ग है. मैंने उनके साथ काम किया है.
PHOTO: Social Media
मैं उन्हें जानती हूं और अब वो मेरे दोस्त हैं. एल्विश में कोई शो बाजी नहीं है. वो बहुत विनम्र इंसान हैं. जमीन से जुड़े हुए हैं. लोगों ने उनकी एक छवि बना दी है, लेकिन वो बहुत अच्छे इंसान हैं.
PHOTO: Instagram @eishasingh
एल्विश को किसी बात का घमंड नहीं है. एल्विश के फैन्स भी बहुत प्यारे हैं. इसलिए जब मैंने उनके साथ फोटो डाली, तो सबने इसे प्यार से जोड़ दिया. ईशा ने साफ कर दिया कि वो और एल्विश बस दोस्त हैं.
PHOTO: Instagram @eishasingh