हीरोइन के प्यार में करोड़पति यूट्यूबर? कैमरे पर हुआ रोमांटिक, डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

30 AUG 2025

Photos: Instagram @elvish_yadav

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. वो एक के बाद एक रियलिटी शोज कर रहे हैं.

प्यार में हैं एल्विश?

Photos: Instagram @elvish_yadav

इनके अलावा एल्विश कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुके हैं. हाल ही में एल्विश टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा संग एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में नजर आए. 

Photos: Instagram @elvish_yadav

माहिरा संग एल्विश की बॉन्डिंग और उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. रोमांटिक वीडियो के साथ एल्विश ने कैप्शन में लिखा- रोमांटिक राओ साहब.

Photos: Instagram @elvish_yadav

म्यूजिक वीडियो सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें भी उड़ने लगीं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वो प्यार में हैं?

Photos: Instagram @elvish_yadav

माहिरा संग डेटिंग की खबरों पर अब एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है. यूट्यूबर ने X हैंडल पर पोस्ट शेयर कर बताया कि माहिरा संग उनका वीडियो सिर्फ एक प्रमोशनल स्ट्रैटेजी है. वो दोनों डेट नहीं कर रहे हैं. 

Photos: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने लिखा- प्रमोशनल रील है दोस्तों... इतना सीरियस मत हुआ करो.

Photos: Instagram @elvish_yadav

हालांकि, एल्विश के क्लियर करने के बावजूद भी फैंस को उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री और जोड़ी काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें फायर बता रहा है. वैसे आपको कैसी लगी एल्विश और माहिरा की जोड़ी?

Photos: Instagram @elvish_yadav