24 साल की एक्ट्रेस के प्यार में हैं एल्विश, बनाएंगे दुल्हन? बोले- शादी होगी...

19 NOV 2025

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश यादव ने कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है. वो जल्द ही लाफ्टर शेफ सीजन 3 में दिखाई देंगे.

जन्नत को डेट कर रहे एल्विश

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

पॉपुलैरिटी के साथ एल्विश की डेटिंग लाइफ और शादी पर भी चर्चा होती रहती है. Half Engineer के पॉडकास्ट में उन्होंने शादी पर खुलकर बात की है.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश से पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मेरी कब होगी, किससे होगी, होगी भी या नहीं. कितने बालक होंगे. सब बता दूं? उनसे कहा गया कि हां बता दीजिए. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

वो कहते हैं कि मेरी शादी अभी नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि इंसान को अपने आप से संतुष्टी हो जाए कि अब मैं घर जाने के लिए रेडी हूं. जब तुम्हारा घर जाने का मन हो, तब तुम शादी करना. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

आगे वो कहते हैं कि आर्थिक स्थिति अलग चीज है. मुझे ऐसा लगता है कि अंदर से मैं अभी बच्चा हूं. अभी मेरी मानसिक समझ नहीं हुई कि मैं शादी की जिम्मेदारी लूं. 

PHOTO: Screengrab 

एल्विश ने कहा कि अभी शादी का कोई चांस नहीं है. फिर उनसे पूछा गया कि अगर किसी फीमेल क्रिएटर को डेट पर ले जाना हो, तो किसे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जन्नत. 

PHOTO: Screengrab 

पिछले कई महीनों से एल्विश और जन्नत के रोमांस के चर्चे हैं. ऐसे में एल्विश ने जन्नत का नाम लेकर लोगों को दोनों की डेटिंग अफवाहों पर सोचने पर मजबूर कर दिया है.

PHOTO: Screengrab