16 DEC 2025
Photo: Screengrab
यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, दोनों अलग-अलग टीम में हैं.
Photo: Screengrab
वहीं, बीते दिनों जन्नत और एल्विश एक साथ स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी से मिलने पहुंचे. जन्नत और एल्विश को साथ देखकर दोनों के फैनक्लब एक्टिव हो गए हैं. फैंस उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं.
Video:Instagram @anandvermawords2
कार में साथ ट्रैवल करते हुए एल्विश और जन्नत एक दूसरे संग मस्ती करते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्ड पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
Photo: Screengrab
एल्विश बोले- जन्नत का पैर स्लिप हो गया था, वो तो भगवान की कृपा है बच गई. मैं था साथ में वरना तो इसे वहीं कुछ हो जाता. मैं फिर पकड़कर लाता. एल्विश की इस बात पर जन्नत की हंसी छूट गई.
Video: Instagram @edit.verse_sr
जन्नत और एल्विश के वीडियो पर फैंस कमेंट करके कह रहे हैं कि दोनों का बॉन्ड काफी सच्चा लगता है. दोनों की जोड़ी बेस्ट है. फैंस दोनों को क्यूटीज बता रहे हैं.
Photo: Screengrab
एल्विश और जन्नत एक दूसरे संग काफी हंसते खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि एल्विश से पहले जन्नत का नाम सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख उर्फ फैजू संग जुड़ चुका है. दोनों की डेटिंग की चर्चा थी. मगर रिश्ता ऑफिशियल होने से पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस के दिल तोड़ दिए थे.
Photo: Screengrab