Viral Photos: 80 साल के एक्टर का 29 साल छोटी पत्नी संग रोमांस, हीरोइन के प्यार में दीवाने हुए एल्विश यादव!

25 JAN 2026

Photo: Instagram @elvish_yadav

हम फिर हाजिर हो गए हैं हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर. आइए देखते हैं इस हफ्ते किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं. 

देखें वायरल फोटोज

Photo: Instagram @kunalkemmu

एल्विश यादव का हाल ही में जन्नत जुबैर संग एक गाना आया है. एल्विश ने जन्नत संग कई तस्वीरें भी शेयर कीं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

एक्ट्रेस कृति सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने नूपुर की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. ज्यादातर फोटोज में कबीर लेडी लव कृति सेनन संग पोज देते दिखे. 

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने अपने 80वें जन्मदिन पर पत्नी परवीन दुसांझ संग रोमांटिक बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं. 

Photo: Instagram @ikabirbedi

29 साल छोटी पत्नी संग कबीर बेदी का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

Photo: Instagram @ikabirbedi

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी को 11 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर कुणाल ने पत्नी सोहा संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @kunalkemmu

सिंगर प्रकृति कक्कड़ शादी कर रही हैं. उनकी बहन ने हल्दी सेरेमनी से कई तस्वीरें शेयर कीं. हल्दी सेरेमनी में प्रकृति खुशी से झूमती दिखीं.

Photo: Instagram @sukritikakar

Read Next