हीरोइन के प्यार में एल्विश यादव? कैमरे पर दिखी केमिस्ट्री, फैंस बोले- जोड़ी हिट है

14 DEC 2025

Photo: Screengrab

'लाफ्टर शेफ' शो टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो में यूट्यूबर एल्विश यादव को काफी पसंद किया जा रहा है. 

प्यार में एल्विश?

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश की जोड़ी इस बार टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय संग बनी है. एल्विश अक्सर दोस्त अभिषेक और समर्थ जुरेल को चिढ़ाने के लिए ईशा संग फ्लर्ट करते दिखते हैं. 

Photo: Screengrab

क्योंकि ईशा उनके खास दोस्त अभिषेक और समर्थ जुरेल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. ऐसे में चारों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक भी फैंस को मजेदार लगती है. 

Photo: Instagram @elvish_yadav

अब शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव, ईशा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद दोनों को लिंक किया जा रहा है. 

Video: Instagram @systummvibes

वीडियो में देख सकते हैं कि ईशा कुछ कटिंग करती हैं. वो एल्विश से पूछती हैं- कैसा है. एल्विश कहते हैं- अच्छा है. 

Photo: Screengrab

ईशा आगे पूछती हैं- कौन अच्छा है पत्ती या मैं? इसपर एल्विश जवाब देते हैं- दोनों अच्छे हैं. एल्विश का जवाब सुन ईशा शरमाने लगती हैं. वो एल्विश को टीज करती दिखीं. 

Photo: Screengrab

ईशा फिर एल्विश से पूछती दिखीं- तू खुश है ना मेरे साथ सच बता? इसपर यूट्यूबर ने कहा-हां, यार.

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा ने आगे पूछा- मैं कैसी लगती हूं? एल्विश बोले- बढ़िया लगती है. ईशा प्यार से एल्विश को एलू भी कहती हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा-एल्विश का क्यूट बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में दोनों को क्यूटीज बता रहे हैं. हालांकि, ईशा-एल्विश के बॉन्ड से अभिषेक और समर्थ चिढ़ते दिखे. 

Photo: Screengrab