एल्विश को ईशा से हुआ प्यार? टीवी पर बढ़ीं नजदीकियां, Ex बॉयफ्रेंड को हुई जलन

3 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

एल्विश यादव हर दिन कामयाबी की नई किताब लिख रहे हैं. एल्विश की लोकप्रियता की वजह से उन्हें लाफ्टर शेफ 3 में साइन किया गया.

एल्विश-ईशा में बढ़ीं नजदीकियां

PHOTO: Screengrab 

सेलिब्रिटी कॉमेडी-कुकिंग शो में एल्विश का देसी अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है. शो में वो टीवी की हसीनाओं संग मस्ती करते भी दिखते हैं.

PHOTO: Screengrab 

लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश को ईशा मालवीय और ईशा सिंह के साथ कुकिंग करते देखा गया. तीनों मिलकर क्या पका रहे थे, वो नहीं पता. पर हां तीनों को साथ देखकर अभिषेक को जलन जरूर हुई. 

PHOTO: Screengrab 

कृष्णा अभिषेक, एल्विश से कहते हैं कि एल्विश कितनी बार पुछूं कि एक ईशा को चूज करो. एल्विश कहते हैं कि कृष्णा भाई मैं ये नहीं कर सकता.

PHOTO: Screengrab 

कृष्णा अभिषेक ने उनसे पूछा कि क्यों. इस पर वो कहते हैं कि कभी हमें भी खुश रह लेने दिया करो.

PHOTO: Screengrab 

इस पर अभिषक कहते हैं कि यार एल्विश से जलन होने लगी है. अभिषेक की बात सुनकर कृष्णा शॉक्ड रह जाते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

लाफ्टर शेफ के सेट पर एल्विश, ईशा, कृष्णा अभिषेक और अभिषेक-समर्थ की जोड़ी फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.  

Video: Social Media