16 DEC 2025
Photo: Instagram @hirawarina/teamelvishyadav
लाफ्टर शेफ 3 के बीते एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी चारों हीरोइनों संग गेस्ट बने. सभी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' 2 के प्रमोशन के लिए आए थे.
Photo: Instagram @colorstv
शो में फुर्र गाने पर कपिल की ऑनस्क्रीन हसीनाओं ने एंट्री ली. इस दौरान एल्विश यादव का रिएक्शन वायरल हुआ.
Photo: Instagram @colorstv
हीरा वरीना को देखकर एल्विश उनकी खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं. वो हीरा से अपनी नजरें नहीं हटा पाते.
Photo: Instagram @hirawarina
एल्विश सीधा अपने दोस्त करण कुंद्रा के पास जाते हैं और कहते हैं- वो लेफ्ट वाली लड़की बढ़िया है.
Photo: Instagram @viral_page9966
एल्विश का ये रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एल्विश से पूछा जाता है कि उन्हें हेल्प के लिए कौन सी लड़की चाहिए?
Photo: Instagram @hirawarina
जवाब में वो बोले- कोई भी चल जाएगी हमें. यूट्यूबर की बात सुनकर ईशा उनका मजाक उड़ाती हैं. भारती हीरा को एल्विश की टीम में भेजती हैं.
Photo: Instagram @hirawarina
हीरा को अपनी टीम में देखकर एल्विश की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वो चोरी चुपके उन्हें निहारते और शरमाते दिखे.
Photo: Instagram@ teamelvishyadav
इंटरनेट पर एल्विश-हीरा की केमिस्ट्री के चर्चे हो रहे हैं. उनकी ट्यूनिंग और फ्लर्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है.
Photo: Instagram @colorstv
कॉमेडी-कुकिंग शो में कपिल शर्मा और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नियों ने खूब धमाल मचाया. कपिल, कृष्णा अभिषेक और भारती को साथ देख फैंस खुश नजर आए.
Photo: Instagram @teamelvishyadav