एल्विश के बेडरूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, कौन है वो हसीना? यूट्यूबर ने बताया सच, Video

19 JAN 2026

Photo: Instagram @elvish_yadav

करोड़पति यूट्यूबर एल्विश यादव के सितारे बुलंदियों पर हैं. वो टीवी पर बैक टू बैक शोज में दिख रहे हैं.

एल्विश का प्रैंक

Photo: Instagram @elvish_yadav

लाफ्टर शेफ 3 में उनकी को-एक्टर अली गोनी संग काफी बनती है. दोनों का भाईचारा पूरा सिस्टम हिला रहा है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बेडरूम में मिस्ट्री गर्ल संग दिखे थे. बैकग्राउंड में लेडी बेड पर रिलैक्स करती दिखी थी.

Photo: Instagram @elvish_yadav

इस वीडियो की क्या सच्चाई है, इसका उन्होंने खुलासा किया है. एल्विश ने बताया कि उनके प्रैंक में अली भी शामिल थे.

Photo: Instagram @unseen.undekha

दोनों ने फैंस को बेवकूफ बनाया. उनके बेडरूम में कोई मिस्ट्री गर्ल नहीं थी. बल्कि फिल्टर से वो लड़की वीडियो में लगाई गई थी.

Photo: Instagram @elvish_yadav

रिएक्शन वीडियो में अली और एल्विश नजर आते हैं. एल्विश ने कहा- फिल्टर है भाई. मुझ लोगों के फोन आ रहे हैं.

लोग पूछ रहे हैं कि किसके साथ कहां पड़ा है तू? लेकिन अली और मैं पड़े थे. दोनों मजाक में उस लेडी को उठने को कहते हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश और अली वीडियो में खूब मस्ती करते हैं. अली की हंसी बंद नहीं हो रही है. वो मजाक में कहते हैं- लड़की बुला रही है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश और अली की मस्ती देख लोगों का कहना है उनका भाईचारा टॉप पर है. लाफ्टर शेफ में वो खूब मस्ती करते हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav

Read Next