7 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
पति, पत्नी और पंगा टेलीविजन का फेवरेट शो बन चुका है. हालांकि, अब ये शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. 16 नवंबर को पति, पत्नी और पंगा का फिनाले है.
PHOTO: Screengrab
पति, पत्नी और पंगा को लाफ्टर शेफ 3 रिप्लेस कर रहा है. अपकमिंग एपिसोड में पति, पत्नी और पंगा, और लाफ्टर 3 के कंटेस्टेंट मिलकर धमाल करने वाले हैं.
PHOTO: Screengrab
शो का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को एक टास्क दिया जाता है.
PHOTO: Screengrab
टास्क में उन्हें न्यू बॉर्न बेबी को हैंडल करने की जिम्मेदारी दी जाती है. उनसे कहा जाता है कि उनके घर मेहमान आने वाला है, उसके लिए चाय बना लें.
PHOTO: Screengrab
रुबीना और अभिनव पूरी कोशिश करते हैं कि वो धीरे-धीरे काम करें, ताकि बच्चा ना उठे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. इस बीच एल्विश यादव उनके घर मेहमान बनकर आते हैं.
PHOTO: Screengrab
एल्विश, रुबीना से पूछते हैं कि इसका नाम क्या है. इस पर वो कहती हैं कि सेल्फिश यादव. फिर एल्विश बच्चा लेकर फरार हो जाते हैं.
Video: Instagram @Colorstv
एल्विश, रुबीना और अभिनव का एक्ट का देखकर करण कुंद्रा, ईशा मालवीय और तेजस्वी प्रकाश हंस-ंहंस कर लोटपोट हो जाती हैं. फैन्स भी अपकमिंग एपिसोड के लिए बेकरार हैं.
PHOTO: Screengrab